
अमरावती/दि.20– अमरावती जलापूर्ति योजना के अमरावती-बडनेरा पुराना बायपास स्थित व्हॉल के दुुरुस्ती का काम मजीप्रा द्बारा किया जा रहा है. जिसके चलते कल 21 अप्रैल को अमरावती व बडनेरा के कुछ इलाकों में जल वितरण बंद रहेगा. क्षेत्र के सातुर्णा, साई नगर, म्हाडा कालोनी, पार्वती नगर, जुनी बस्ती व नई बस्ती के पानी के टंकी से होने वाला जल वितरण 21 अप्रैल को बंद रहेगा. व्हॉल दुरुस्ती का काम पूर्ण होते ही जलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी. तब तक सभी लोग पानी का इस्तेमाल संभलकर करें, यह अनुरोध मजीप्रा के उप कार्यकारी अभियंता अजय लोखंडे द्बारा किया जा रहा है.