अमरावती

भातकुली में कल और परसो वार्षिक यात्रा महोत्सव

विशाल रथयात्रा 2 को, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

* आदिनाथ स्वामी दिगंबर जैन संस्थान का आयोजन
अमरावती/ दि. 30– समीपस्थ भातकुली (जैन) ग्राम में आगामी 1 व 2 दिसंबर को वार्षिक यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया है. आयोजन के दौरान शुक्रवार 1 दिसंबर को प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण तथा 9.30 बजे से श्री मुलनायक अभिषेक तथा दोपहर को पूजन व भजन व कार्यक्रम होगा. उसी प्रकार शनिवार 2 दिसंबर को प्रात: 9 बजे मामस्तंभ अभिषेक 9.30 बजे से मूलनायक अभिषेक व पूजन, दोपहर 1 से 4 बजे तक भव्य रथयात्रा एवं कानगी कार्यक्रम होगा. दोपहर को 4 से 6 बजे तक जलयात्रा, अभिषेक, महाआरती की जाएगी. अत: जिन धर्मप्रभावना के इस पावन मंगल प्रसंग पर समस्त समाज बंधुओें से सहपरिवार उपरोक्त आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध संस्थान के अध्यक्ष सतीश संगई, उपाध्यक्ष मनोहरराव डाखोरे, सचिव नाना चांदुरकर, सहसचिव राजकुमार जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार डोणगांवकर, वसंतराव बडनेरकर तथा राजकुमार बगत्रे ने किया है. बाहर से पधारनेवाले भक्तों के लिए संस्था की ओर से भोजन निवास की समुचित व्यवस्था की गई है.

Back to top button