कल व परसों शहर में रहेगी वीआयपीयों की रेल-चेल
कल म.प्र. के राज्यपाल मंगुभाई पटेल शहर में
* परसों कोश्यारी, शिंदे, फडणवीस व अजीत पवार की आमद
* राजशिष्टाचार निभाने में प्रशासन की जमकर होगी दौडभाग
अमरावती/दि.22– कल व परसों अमरावती शहर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने हेतु कई अतिविशेष गणमान्यों का अमरावती आगमन होने जा रहा हैं. जिसके चलते राजशिष्टाचार निभाने में प्रशासन को अच्छी खासी दौडभाग करनी पड सकती हैं. साथ ही साथ पुलिस महकमे को जगह-जगह पर काफी तगडा बंदोबस्त भी तैनात करना पडेगा.
बता दें कि कल शनिवार 24 दिसंबर को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंच रहे है और वे स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रबोधनी में महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश की समीा पर बसे जिलों की समस्याओं को लेकर आयोजित दो दिवसीय चर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे. इसी आयोजन में शामिल होने हेतु महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी का रविवार 25 दिसंबर को अमरावती आगमन होगा और वे पूरा दिन प्रबोधनी में उपस्थित रहेंगे.
इसके अलावा 25 दिसंबर को अपरान्ह 12 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन व्दारा आयोजित अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार का अमरावती आना प्रस्तावित हैं. साथ ही 25 दिसंबर को सुबह 6 बजे तुषार भारतीय मित्र मंडल व्दारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती अवसर पर अटल दौड हॉफ मैराथान स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा हैं. आयोजकोें व्दारा कहा गया है कि, सुबह 6 बजे शुुरु होने वाली इस मैराथान दौड का शुभारंभ राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हरी झंडी दिखकर करेंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि रविवार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष की एक साथ उपस्थिति के चलते पूरी सरकार ही अमरावती में रहेगी.
* फिलहाल राज्यपालों के दौरे की ही पुष्टि
इस संदर्भ में स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के राजशिष्टाचार विभाग से जानकारी हेतु संपर्क किए जाने पर बताया गया कि, फिलहाल जिलाधीश कार्यालय के बाहर केवल महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के राज्यपालों के दौरे को लेकर ही सूचना व निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिसके मुताबिक केनवाय सहित तमाम आवश्यक तैयारियां शुरु हो गई हैं. वहीं अन्य किसी वीआयपी के दौरे को लेकर फिलहाल तक कोई अधिकारीक जानकारी जिलाधीश कार्यलय व राजशिष्टाचार विभाग को नहीं मिली हैं.