* किसान खुश, बुआई की तैयारी
अमरावती/दि.26- पूर्व विदर्भ और अमरावती के कुछ भागों में 27-28 जून को भी ऑरेंज अलर्ट दिया गया है और मध्यम से तेज बरसात इन भागों में होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक प्रा. डॉ. अनिल बंड ने बताया कि अगले 8 दिनों में जिले में 150 मिमी बारिश हो जाएगी. जो कुल बारिश का लगभग 25 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पूरे विदर्भ में 30 जून तक अनेक स्थानों पर मध्यम बरसात की संभावना बनी हुई है. 26 और 27 जून को चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया, नागपुर में मूसलाधार बारिश के आसार है. कई जगहों पर आज बारिश हुई है.
तेज बरसात के दौर से किसान वर्ग प्रफुल्लित हो गया है. किसानों ने बुआई की तैयारी शुरु कर दी है. 10-20 प्रतिशत बुआई हो जाने का दावा कृषि महकमे का है. इधर मार्केट में भी सोमवार को थोडी रौनक बढती दिखाई दी. कृषि केंद्रों के साथ ही बरसाती, छाते और तिरपाल की दुकानों पर ग्राहकों की भीड दिखाई दी.
बारिश के आंकडे (मिमी)
धारणी – 4.7
चिखलदरा – 19.1
अमरावती – 13.6
भातकुली – 20.2
नांदगांव खंडेश्वर – 13.1
चांदूर रेलवे – 7.6
मोर्शी – 14.7
वरुड – 3.1
दर्यापुर – 8.1
अंजनगांव – 4.1
अचलपुर – 5.2
चांदूर बाजार – 17.1
धामणगांव रेलवे – 18.7