
अमरावती/दि.3-स्थानीय श्री रामदेव बाब उत्सव समिति, अमरावती द्वारा हर माह की तरह इस माह के भी प्रथम रविवार 4 मई को शाम 5 से 7 बजे तक भजन अमृत स्थानीय श्री रामदेव बाबा मंदिर, राजापेठ में आयोजित किया गया है. इस भजन अमृत में शहर के भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. श्री रामदेव बाबा उत्सव समिति ने समस्त अमरावती वासियो से इस आयोजन का लाभ लेने का आवाहन किया है.