अमरावती

सावरकर जयंती पर कल संगीत कार्यक्रम

तुषार भारतीय मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.27- स्वातंत्रता वीर सावरकर का देश की आजादी और राष्ट्र की उन्नति में बडा योगदान है. कल 28 मई को उनकी जयंती है. यह दिन राज्य सरकार स्वातंत्र वीर गौरव दिन के रुप में मना रही है. सावरकर के विचारों को प्रचार और प्रसारित करने की दृष्टि से तुषार भारतीय मित्र परिवार और गुरुकुल संस्था ने सावरकर के जीवन चरित्र पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम कल रविवार 28 मई की शाम 7 बजे गुुरुकुल व्यायाम शाला स्वस्तिक नगर में आयोजित किया है. जिसमें प्रसिद्ध गायक अमर कुलकर्णी का गायन और प्रसिद्ध वक्ता आशुतोष अडोनी का निवेदन प्रस्तुत होगा. कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति का अनुरोध तुषार भारतीय और मित्र परिवार ने किया है.

Back to top button