अमरावती

बियाणी कॉलेज में कल पदवी वितरण

650 विद्यार्थियोें का गुण गौरव

अमरावती/ दि. 27– श्री ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति द्बारा संचालित बियाणी विज्ञान महाविद्यालय का पांचवां पदवी वितरण समारोह शुक्रवार 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे सभागार में आयोजित किया गया है. जिसमें 36 पद को और पदवी का प्रमाणपत्र देकर विद्यार्थियों का गुणगौरव होगा. अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा करेंगे. संगाबा अमरावती विवि के राज्यपाल नामित व्यवस्थापन समिति सदस्य प्रा. डॉ. रविंद्र कडू मुख्य अतिथि होंगे. महाविद्यालय के यूट्यूब चैनल से सीधा प्रसारण होगा. सभी दान दाता पालकवृंद और अन्य से उपस्थिति का अनुरोध प्राचार्य ने किया है. लगभग 650 विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की जायेगी.

Back to top button