अमरावती

कल डॉ. गिरीश गांधी का सत्कार

अमरावती-/ दि. 17   प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. गिरीश के सत्कार समारोह का आयोजन अमृत महोत्सवनिमित्त 18 सितंबर को अमरावती में किया गया था. महेश भवन में सायंकाल 5 बजे आयोजित इस समारोह में कृष्णा इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस कराड के कुलपति डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा के हाथों व प्रवीण बर्दापुरकर की अध्यक्षता में गिरीश गांधी का सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. अनिल बोंडे, विधायक बच्चू कडू, कमलताई गवई व प्रसिध्द पत्रकार बालासाहेब कुलकर्णी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन दिनेश बुब, राजाभाउ देशमुख, प्रदीप देशपांडे, विलास मराठे, अविनाश दुधे, सुनील जयवंत देशमुख, संजय देशमुख, सुधीर जगताप , वैभव दलाल, ज्ञानेश्वर हिवसे ने किया है.

Back to top button