अमरावतीमुख्य समाचार

कल डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के चुनाव

प्रगति व शिवाजी पैनल में है कांटे की टक्कर

अमरावती/ दि.31 – कल रविवार 1 जनवरी 2023 को डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के 16 संचालक पदों हेतु चुनाव होने जा रहे है, जिसके लिए सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. इस हेतु जिला उपनिबंधक कार्यालय व्दारा अपनी तमाम तैयारियों शुरु कर दी गई है. बता दें कि, इस चुनाव में इस बार प्रगति पैनल व शिवाजी पैनल के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर और कांटे की लडाई चल रही हैै.
ज्ञात रहे कि, शिव परिवार की महत्वपूर्ण बैंक के रुप में डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक की अमरावती, वर्धा व यवतमाल जिले में पहचान है. इस बार बैंक के चुनाव निर्विरोध कराने हेतु सभी आवश्यक प्रयास हुए, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने के चलते अब मैदान में प्रगति पैनल के 16 व शिवाजी पैनल के 12 प्रत्याशी मौजूद है. वहीं एक उम्मीदवार का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. इस चुनाव हेतु बैंक के भागधारक व मतदाता ऐसे कुल 32 हजार 594 मतदाताओं की सूची जिला उपनिबंधक कार्यालय व्दारा प्रकाशित की जा चुकी है. इन्हीं मतदाताओं व्दारा कल सुबह 8 से 4 बजे तक इस चुनाव हेतु मतदान किया जाएगा. इस मतदान हेतु शिवाजी हाईस्कूल मेन ब्रांच, रुरल इंस्टीट्युट, मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख तंत्र निकेतन में 18 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. जहां पर अमरावती व भातकुली तहसील के मतदाताओं व्दारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा.

प्रगति का खाता खुला
शिवाजी शिक्षा संस्था व शिव परिवार का अविभाज्य अंग रहने वाली डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के पंचवार्षिक चुनाव में रोमांचक मोड आ चुका है. 16 संचालक पदों पर चयन करने हेतु नववर्ष के पहले ही दिन 1 जनवरी 2023 को चुनाव होने जा रहे है. इस चुनाव में प्रगति पैनल ने अक्षय इंगोले के रुप में अपना खाता खोल लिया है. इस तरह शिवाजी पैनल के बाद 4 सिटों के लिए उम्मीदवार नहीं रहने के चलते इन चारों सिटों पर भी प्रगति पैनल के संचालक चुनकर आयेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है. यानी कुल मिलाकर इस चुनाव में प्रगति पैनल का पलडा काफी हद तक भारी दिखाई दे रहा है. इस चुनाव में 16 में से 6 संचालक पदों के लिए पुराने चेहरे ही प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है. वहीं 5 सिटों पर नए चेहरे दिखाई दे रहे है.

 

Related Articles

Back to top button