अमरावती

कल फूड लाईसेन्स कैम्प का आयोजन

आत्माराम पुरसवानी मित्र मंडल व प्रगती वेब वर्ल्ड का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – आत्माराम पुरसवानी मित्र मंडल तथा रूख्मिनी नगर स्थित प्रगती वेब वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में अमरावती रिटेल किराणा एसोसिएशन के सहयोग से कल गुरूवार 7 अक्तूबर को फूड लाईसेन्स रजिस्ट्रेशन व नूतनीकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. सुयोग मंगल कार्यालय में गुरूवार की सुबह 11 से अपरान्ह 2 बजे तक चलनेवाले इस कैम्प में अन्न व औषधी प्रशासन सहायक आयुक्त कार्यालय की ओर से शरद कोलते, गोरे, चव्हाण व श्रीमती सुरकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी. इस शिबिर में शहर के सभी प्रकार के खाद्य विक्रेता, किराणा, होटल, हातगाडी व सब्जीवालों को फूड लाईसेन्स रजिस्ट्रेशन व नूतनीकरण की सुविधा का लाभ दिया जायेगा. साथ ही इस शिबिर के लिए नाश्ते की गाडियों, फूटकर सब्जीवालों तथा छोटे किराणा दुकानदारों से सरकारी शुल्क के अलावा अन्य कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही आयोजकों द्वारा सभी संबंधितों से इस शिबिर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button