अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा कायाकल्प का कल शिलान्यास

तीन वर्षों में ऐसा दिखेगा स्टेशन

* प्रधानमंत्री मोदी वीडीओ कॉन्फरन्स से करेंगे
* 39 करोड़ की लागत
अमरावती/दि.5- भारतीय रेल्वे ने स्टेशनों की कायापलट करने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बडनेरा का भी चयन किया है. पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास कल रविवार 6 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडीओ कॉन्फरन्स के जरिए करेंगे. मुख्य कार्यक्रम 9 बजे आरंभ हो जाएगा. ऐसी जानकारी स्टेशन प्रबंधक पी.के. सिन्हा और सहायक प्रबंधक मीना ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बडनेरा स्टेशन का प्रस्तावित शानदार डिजाइन भी अमरावती मंडल के साथ शेयर किया . यह डिजाइन दोनों दक्षिण और उत्तर प्रवेशद्वार के हैं. कल कार्यक्रम में इस डिजाइन के पोस्टर और उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी. प्रबंधक सिन्हा ने बताया कि तीन वर्षों में स्टेशन की कायापलट होगी. विमानतल जैसी सुविधा और लुक देने का रेल्वे का प्रयत्न है. लुक इतना शानदार होगा कि लोग बार-बार स्टेशन आने उद्यत होंगे. इस बीच कल के आयोजन की तैयारी में सिन्हा और उनकी टीम सवेरे से जुटी नजर आयी. भुसावल से भी रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम हेतु पधारने की जानकारी दी गई.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली रेल भवन में कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री रावसाहब दानवे पाटील और श्रीमती दर्शना जरदोश उपस्थित रहेगी. ऐसे ही बडनेरा स्टेशन के आरपीएफ थाने के सामने प्रांगण में होने वाले औपचारिक कार्यक्रम में पालकमंत्री, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, नवनीत राणा, सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिलाधीश, उप जिलाधीश, पद्म पुरस्कार प्राप्त और रेल्वे सभागार एवं सुरक्षा समिति के मानद सदस्य उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम सवेरे 9.20 से शुरु हो जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस समय होंगे.
* नया डिजाइन बहुत सुंदर
सिन्हा द्वारा अमरावती मंडल को भेजा गया प्रस्तावित प्रवेशद्वार का डिजाइन बड़ा आकर्षक है. स्टेशन के दोनों गेट का चेहरा मोहरा बदलने वाला है. निश्चित ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ माह में अनेक ट्रेनों के स्टॉपेज बडनेरा को मिलने जा रहे हैं. अमरावती के तीनों सांसद डॉ. अनिल बोंडे, नवनीत राणा, रामदास तडस के प्रयत्नों से सब हो रहा है.
* तीन वर्ष में पूरा काम
पूरी इमारत का लुक बदलेगा, सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. वेटिंग हॉल बड़ा और सुविधाजनक होगा. सिन्हा ने बताया कि पूरा काम होने में लगभग 3 वर्ष लगेंगे. टेंडर प्रक्रिया हो जाने की जानकारी देते हुए वर्क ऑर्डर भी हो गए हैं. कार्यक्रम से आम यात्रियों को विकासकामों की जानकारी दी जा रही है. स्टेशन पर प्रस्तावित कार्यों का वीडीओ बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाने की जानकारी भी प्रबंधक सिन्हा ने दी.
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम की तैयारी की दृष्टि से भुसावल मंडल की बीआरएम इति पांडे बुधवार को अकोला, नया अकोली, बडनेरा आकर गई. उन्होंने स्टेशन की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया. बडनेरा स्टेशन की शक्ल सूरत बदल जाएगी. इस अंदाज में विकास कार्य होने जा रहा है. रेल्वे का म्यूजियम, पार्क, स्कायवॉक बनाया जाएगा. ऐसे ही यात्री सुविधाएं भी बढ़ेगी. प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button