अमरावती/दि.18 – स्थानीय शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से आगामी रविवार 19 दिसंबर को प्रात: 10 से 12.30 बजे तक दस्तुर नगर, द्वारकानाथ कालोनी स्थित शिवधारा नेत्रालय में नि:शुल्क नेत्ररोग जांच शिबिर का आयोजन किया गया है.
शिबिर में आंखों की सभी बीमारियों की जांच, मोतियाबिंद की जांच, चश्मे के नंबर सहित आंखों से संबंधित सभी बीमारियोें की नेत्र विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी.
साथ ही अत्यल्प शुल्क में मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिना टाके के फेको मशीन द्वारा किया जाएगा. अत: इच्छुक मरीजों से शिविर का लाभ लेने का आवाहन आयोजकों की ओर से किया गया है.
कान, नाक, गला जांच शिबिर 20 को आयोजीत
फाउंडेशन की ओर से सोमवार 20 दिसंबर से रोजाना शाम 7 से 8 बजे तक शिवधारा नेत्रालय में कान, नाक, गला रोग जांच सहित लकवा, मोटापा, वातरोग, फैक्चर आदि बीमारियों का भी नि:शुल्क जांच व उपचार किया जाएगा. शिबिर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दर्शन कायरकर कान, नाक, गले की बीमारियों की जांच करेंगे तथा योग्य मार्गदर्शन देंगे. इसके अलावा डॉ. मनोज अडवाणी लकवा, मोटापा, फैक्चर आदि बीमारियों पर योग्य मार्गदर्शन करेंगे.