अमरावती

कल हृदयरोग निदान शिविर

डॉ. हेेडगेवार अस्पताल का आयोजन

अमरावती/ दि.30 – स्थानीय डॉ. हेडगेवार अस्पताल व भाराणी मेमोरियल क्रिटकल केयर यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हृदयरोग निदान शिविर का आयोजन स्थानीय नंदा मार्केट कंवरनगर रोड राजापेठ यहां किया गया है.
शिविर में शहर के सुविख्यात डॉ. अक्षय ढोरे तथा डॉ. राहुल कडू मरीजों का मार्गदर्शन करेंगे. शिविर में सहभाग लेने हेतु पंजीयन व इसीजी 29 मार्च तक किया जाएगा. शिविर में आनेवाले इच्छूक मरीज अपने साथ अपनी जूनी रिर्पोट की फाइल साथ लाए. पंजीयन शुल्क मात्र 50 रुपए रखा गया है जिसका लाभ नागरिक ले ऐसा आहवान आयोजकों व्दारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए 0721-2565566 व 8446132995 पर संपर्क करें.

Back to top button