अमरावतीमुख्य समाचार

कल भजन सम्राट अनूप जलोटा शहर में

आजाद हिंद मंडल द्बारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन

* सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी को नि:शुल्क प्रवेश
अमरावती/दि.26 – 96 वर्षों का इतिहास रखने वाले बुधवारा परिसर स्थित आजाद हिंद मंडल द्बारा इस वर्ष गणेशोत्सव के निमित्त भजन सम्राट अनूप जलोटा की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. यह भजन संध्या कल बुधवार 27 सितंबर को शाम 7 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भजन में आयोजित होने जा रही है. जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा द्बारा अपने एक से बढकर एक सुविख्यात व सुमधूर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इस भजन संध्या में सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क व खुला रखा गया है.
बता दें कि, बुधवारा परिसर स्थित आजाद हिंद मंडल द्बारा प्रतिवर्ष बडी धूमधाम के साथ गणेशोत्सव मनाया जाता है और हर साल कोई न कोई विशेष झांकी साकार की जाती है. जिसके तहत इस वर्ष आजाद हिंद मंडल ने श्रीकृष्ण लीला की झांकी को साकार किया है और इस बार गणेशोत्सव पर्व निमित्त भजन सम्राट अनूप जलोटा की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. जो सभी के लिए नि:शुल्क रखा गया. उक्ताशय की जानकारी देते हुए आजाद हिंद मंडल के मुखिया व पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सभी शहरवासियों से इस भजन संध्या का आनंद लेने का आवाहन किया है.

Back to top button