* 15 मिनट की अगवानी हेतु सर्किट हाउस को किया जा रहा चकाचक
* सलामी गारद के लिए पुलिस ने की पूर्व तैयारी
अमरावती/दि.4- इस समय राज्य के राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर विदर्भ क्षेत्र में है. जिसके तहत शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे वे बुलडाणा के सिंदखेड राजा पहुंचे. जहां पर राजे लखुजीराव जाधव के रजवाडे और मोती तालाब को भेट देने के साथ ही वे अपरान्ह 12.20 बजे लोणार के विश्रामगृह पहुंचे और उन्होंने अपरान्ह 3 बजे विश्वविख्यात लोणार सरोवर को भेंट दी.
वहीं कल शनिवार 5 फरवरी की सुबह राज्यपाल कोश्यारी लोणार से निकलकर वाशिम जिले के शिरपुर जैन पहुचेंगे. जहां पर जैन मंदिर को भेंट देने के बाद वे वाशिम होते हुए कारंजा लाड पहुचेंगे. जहां पर अपरान्ह 3.35 बजे गुरू मंदिर को भेंट देकर अमरावती हेतु रवाना होंगे और शाम 4.45 बजे अमरावती के सरकारी विश्रामगृह पहुचेंगे. जहां पर महज 15 मिनट रूकते हुए वे सडक मार्ग के जरिये नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के आगमन और महज 15 मिनट के विश्राम को ध्यान में रखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम पूर्व तैयारियां की जा रही है. इसके तहत सरकारी विश्रामगृह को पूरी तरह से चकाचक करते हुए राज्यपाल कोश्यारी के आने और जाने की रंगीत तालिम की जा रही है.