अमरावती

कल कंवरधाम में भजनों की सरस प्रस्तुती व महाप्रसाद

संत कंवरधाम ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती/दि.12 – अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की स्मृति में हर माह विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में कल रविवार 13 मार्च को सुबह 11 बजेे संत कंवरधाम जरवार भानाखेडा रोड यहां धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. संत साई जशनलाल साहिब व संत साई राजेशलालजी के सानिध्य में कार्यक्रम प्रारंभ होगा. जिसमें संत कंवरराम साहिब की मदाह साहिब का पाठ किया जाएगा व स्थानीय गायक कलाकारों व्दारा भजनों की सरस प्रस्तुती की जाएगी.
इस अवसर पर संत साई जशनलालजी व्दारा कंवर कथा का पठन किया जाएगा तथा संत साई राजेशलालजी, साई धीरजलाल व्दारा संत कंवरराम साहिब के भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी. आरती व अरदास के पश्चात महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है. सभी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं से उपस्थित रहने का अनुरोध संत कंवरधाम ट्रस्ट व्दारा किया गया है.

 

Back to top button