अमरावती/दि.5- सूत्र फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का उद्घाटन कल 6 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे शहर की मान्यवर महिलाओं के हस्ते होने जा रहा है. इन महिलाओं में प्रसिद्ध प्रसूति व स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. मोनाली एस. ढोले, रोटरी अंबिका नगरी की सचिव प्रा. कीर्ति बोडखे, सहायक प्राध्यापिका सोनल मुंधडा, डॉ. पूजा कोल्हे, प्रा. मोनिका उमप, यूसीएन एंकर राधा ढेकेकर, फिटनेस वर्ल्ड की वैशाली घुटे, शास्त्रीय नर्तक स्नेहल सुने, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति पाटिल बैस, दंत चिकित्सक डॉ. स्वाती केडिया, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शीतल नांदुरकर, ईआर केतकी वानखडे पथानी का समावेश हैं.
उल्लेखनीय है कि सूत्र प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक फैशनेबल परिधान उपलब्ध करवाना है. डिजाइनर कपडे जैसे साडी, लहंगा, कुर्तियां, गाउन, टॉप और भी काफी कुछ सूत्र में मिलेगा. भारत के विभिन्न हिस्सों से भारतीय संग्रह उपलब्ध किया गया है. सूत्र का लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ भारतीय शिल्प कौशल व प्रामाणिक परंपरा लाना है. सूत्र किसी भी भारतीय अवसर के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और हमेशा चलन में रहता है.