* 1800 पुलिस कर्मी भी मुस्तैद
अमरावती/दि. 5 – भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस और बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी को देखते हुए खाकी ने अमरावती महानगर में संवेदनशील भागों सहित प्रमुख चौराहों और स्थलो पर सशस्त्र बंदोबस्त तैनात किया है. 1800 पुलिस अधिकारी और कर्मियों के साथ ही होमगार्ड भी मुस्तैद किए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, आरक्षी पुलिस बल की तीन कंपनियां तैनात की जा रही है.
* ड्रोन से भी निगरानी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, एसआरपी की तीन प्लाटून और 300 होमगार्ड को विभिन्न चौराहों और फिक्स पॉईंट पर तैनात किया गया है. उसी प्रकार ड्रोन कैमरा से पुलिस निगरानी करेंगी. किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में मिनटों में पुलिस बल पहुंचेगा. उल्लेखनीय है कि, बाबासाहब को अभिवादन करने के लिए बडी संख्या में अनुयायी उमडते हैं.