अमरावतीमहाराष्ट्र
कल महापरिनिर्वाण दिवस, पुतला परिसर की साफसफाई
अमरावती – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का कल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस है. ऐसे में महापालिका द्वारा इर्विन चौक स्थित बाबासाहब की प्रतिमा परिसर की पानी से चकाचक सफाई की गई. उसका दृश्य. शहर के अन्य भागों में भी बाबासाहब की प्रतिमा परिसर की साफसफाई की गई.