अमरावती

कल अमर शहीद हेमू कलानी का 79वां बलिदान दिवस

आदरांजलि अर्पित कर किया जाएगा अभिवादन, सिंधु नगर सेवा समिति व पुज्य शदाणी दरबार का आयोजन

अमरावती दि.20 – कल भारत माता के सपूत अमर शहीद हेमू कलानी का 79वां बलिदान दिवस है. हर साल की तरह इस साल भी अमर शहीद हेमू कलानी को सिंधु नगर सेवा समिति, पूज्य शदाणी दरबार, संग गोविंदराम स्कूल के तत्वावधान में आदराजंलि अर्पित कर अभिवादन किया जाएगा तथा भारतीय सिंधु सभा अमरावती व महिला प्रकोष्ठ तथा भारतीय जनता पार्टी सिंधी सेल व्दारा भी उन्हें मौन आदराजंलि अर्पित की जाएगी.
अमर शहीद हेमू कलानी को कल सुबह 10 बजे बाबा हरदास धर्मशाला सिंधु नगर में तथा दोपहर 3 बजे राजपेठ स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा अध्यक्ष किरण पातुरकर की उपस्थिति में आदराजंलि अर्पित की जाएगी व सुबह 9 बजे सिंधी चौक राम लक्ष्मण रेसिडेेंसि के सामने लेखुमल चौक पर सिंधी समाज अमरावती व भारतीय सिंधु सभा तथा युवा प्रकोष्ठ व्दारा आदराजंलि अर्पित कर उनका अभिवादन किया जाएगा.
बता दे कि भारत सरकार व्दारा 18 अक्तूबर 1983 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व्दारा विश्व सिंधी सम्मेलन में अमर शहीद हेमु कलानी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया था. 1945 में आजाद हिंद फौज के अधिकारियों ने शहीद हेमू कलानी की माता जेठीबाई को अपने सूपुत्र की शाहदत पर सिविल अवार्ड से सम्मानित किया था. सिंध प्रदेश के दौरे पर 26 जनवरी 1945 को आए पंडित जवाहरलाल नेहरु ने हेमू कलानी की शाहदत को नमन किया था. 21 जनवरी 2003 की शाम 5 बजकर 13 मिनट पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवानी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी सुषमा स्वराज की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में अमरावती पूज्य कंवरनगर पंचायत एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश पुंशी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button