कल आराधना की लाडली बहन उपहार योजना का चौथा मंथली ड्रॉ

अमरावती /दि.10- विदर्भ क्षेत्र के ख्यातनाम कपडा विक्री शोरुम आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल द्वारा चलाई जा रही लाडली बहन उपहार योजना का चौथा मंथली लकी ड्रॉ कल रविवार 11 मई को जवाहर रोड स्थित आराधना शोरुम में निकाला जाएगा.
कल दोपहर एक बजे जवाहर रोड स्थित आराधना शोरुम में महानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश जैन, बिझीलैंड कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के संचालक व उद्योजक जयराज बजाज, अमरावती रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, दैनिक प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहुजा, दैनिक तरुण भारत के जिला प्रतिनिधि गिरीश शेरेकर की प्रमुख उपस्थिति के बीच आराधना समूह द्वारा चलाई जा रही लाडली बहन उपहार योजना का चौथा मंथली लकी ड्रॉ निकाला जाएगा.
बता दें कि, आराधना समूह द्वारा 31 मई 2025 तक चलाई जा रही लाडली बहन योजना के तहत प्रत्येक हजार रुपए की खरीदी पर लकी ड्रॉ कूपन हासिल करते हुए कोई भी ग्राहक इस योजना में शामिल हो सकता है. इस योजना के तहत आराधना समूह द्वारा दैनिक ड्रॉ निकालते हुए 10 भाग्यवान महिलाओं को 2100 रुपए की साडी निशुल्क दी जाती है. साथ ही प्रत्येक मंथली ड्रॉ में 10 भाग्यवान महिलाओं को एक्टीवा स्कूटर, फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीवी, मायक्रोवेव ओवन, इंडक्शन कुकर जैसे 10 बंफर उपहार दिए जाते है. इस दैनिक ड्रॉ व मासिक ड्रॉ के साथ ही योजना के अंत में एक मेगा ड्रॉ भी निकाला जाएगा. जिसमें सबसे सौभाग्यशाली ग्राहक को चमचमाती कार प्रदान की जाएगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आराधना के संचालक हबलानी बंधुओं ने सभी से इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने और आराधना शोरुम में एक ही छत के तले खरीददारी का आनंद लेने का आवाहन किया है. आराधना शोरुम में एक ही छत के तले बनारसी शालू, डिजाईनर साडियां, घागरा-ओढनी, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड कोट, सुटींग-शर्टींग, टीनएच वेअर, किडस् वेअर के साथ ही फैशन ज्वेलरी, छोटे बच्चों के कपडे, शूज व सैंडल तथा होम डेकोर की स्पेशल वेरायटी विक्री हेतु उपलब्ध होती है.

Back to top button