अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल आराधना की लाडली बहन उपहार योजना का दूसरा लकी ड्रॉ

जवाहर रोड स्थित शोरुम में निकाले जाएंगे लकी कूपन

* विधायक सुलभा खोडके की रहेगी प्रमुख उपस्थिति
अमरावती/दि. 1 – संपूर्ण लग्नबस्ता के लिए विदर्भ क्षेत्र में सुप्रसिद्ध रहनेवाले आराधना शोरुम की ओर से चलाई जा रही लाडली बहन उपहार योजना का दूसरा मंथली लकी ड्रॉ कल रविवार 2 मार्च को दोपहर 1.30 बजे स्थानीय जवाहर रोड स्थित आराधना शोरुम में होने जा रहा है. इस अवसर पर अमरावती की विधायक सुलभा खोडके सहित लोकमत के जिला प्रतिनिधि गणेश वासनिक व दैनिक भास्कर के जिला प्रतिनिधि त्रिदीप वानखडे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. जिनकी उपस्थिति के बीच ही इस लाडली बहन उपहार योजना के लकी कूपन निकाले जाएंगे.
बता दें कि, आराधना शोरुम द्वारा चलाई जानेवाली इस योजना के तहत केवल एक हजार रुपए की खरीददारी पर एक कूपन प्राप्त करके इस योजना में शामिल हुआ जा सकता है. जिसके तहत रोजाना होनेवाले लकी ड्रॉ में 10 लकी लाडली बहनों को 2100 रुपए की साडी मुफ्त दी जाती है. साथ ही हर मंथली लकी ड्रॉ में लाडली बहनों को 10 नंबर इनाम मिलते है, जिनमें एक्टीवा स्कूटर, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, टीवी, मायक्रोवेव ओवन, एअरकंडीशनर्स व इंडक्शन सहित अन्य वस्तुओं का समावेश होता है. डेली ड्रॉ व मंथली ड्रॉ के साथ ही योजना के अंत में एक मेगा ड्रॉ भी होगा. जिसमें सबसे लकी लाडली बहन को एक चमचमाती कार हासिल करने का मौका मिलनेवाला है. आराधना समूह द्वारा शुरु की गई यह योजना आगामी 31 मई तक चलनेवाली है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आराधना समूह के संचालक हबलानी बंधुओं द्वारा सभी लाडली बहनों से इस सुनहरे मौके का लाभ लेने का आवाहन किया गया है. साथ ही बताया गया है कि, आराधना समूह में एक ही छत के नीचे होलसेल रेट में पूरे परिवार की शॉपिंग हो जाती है. जहां पर नई वेरायटी की बनारसी शालू, डिजायनर साडियां, घागरा-ओढनी, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड कोट, सुटींग-शर्टींग, टीनऐज वेयर व कीड्स वेयर के साथ ही फैशन ज्वेलरी, चिल्ड्रेन्स वेयर, शूज एंड सैंडल, होम डेकोर व मैचिंग के विशेष दालान उपलब्ध है. अत: सभी ने एक ही छत के नीचे अपने पूरे परिवार हेतु खरीददारी का आनंद लेने के साथ ही आराधना समूह की लाडली बहन उपहार योजना में भी हिस्सा लेना चाहिए.

Back to top button