* बालकों को बेसब्री से रहता है इंतजार
धामणगांव रेलवे/दि.2– पुराने रिती रिवाजों की मान्यताओं को बरकरार रखते हुए बाल गोपाल तान्हा पोला समिती, सिनेमा चौक की ओर से 30 वर्ष पूर्व लालचंद गुप्ता एवं मोहन चव्हाण की प्रेरणा से सभी व्यापारियों के सहयोग से नौनिहालों के लिए निरंतर तान्हा पोला यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता है जिसमें हजारों रुपयों के पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.
स्थानीय बाल गोपाल तान्हा पोला समिती सिनेमा चौक की ओर से छोटे से रुप में मनाया जानेवाले इस उत्सव ने आज विशाल रुप प्राप्त किया है. जिसमें प्रथम पुरस्कार बड़ी साइकिल, द्वितीय पुरस्कार छोटी साइकिल, तीसरा पुरस्कार भी छोटी साइकिल, 2 बड़े कॅरम बोर्ड, 2 छोटे कॅरम बोर्ड, सीलींग फॅन, बच्चों के स्कुल बैग, गजानन महाराज की सुंदर फोटो फ्रेम, गणेशजी की मुर्ति, क्रिकेट की बैट, ऐसे लगभग 56 पुरस्कार तथा अन्य प्रोत्साहन पर पुरस्कारों से नौनिहालों को नवाजा जाता है. साथ ही इस तान्हा पोला में सम्मिलित होनेवाले सभी बालक बालिकाओं को बुंदी का पैकेट, बुक और पेन दिया जाता है. कुशल परिक्षकों द्वारा बच्चों ने बनाई हुई कलाकृतियों का परिक्षण कर सबसे बढ़िया कलाकृतियों को बिना किसी भेदभाव से सराहना कर पुरस्कृत किया जाता है. तान्हा पोला उत्सव में लकड़ी से निर्मित बैलों के साथ ही मिट्टी से बने बैलों के साथ बालक-बालिकाएं शामिल होते है. इस तान्हा पोले में शहर तथा परिसर के सभी जाती धर्म के नन्हें बच्चे सहभागी होते हैं. शाम को लगभग 4 से 5 घंटे चलनेवाले इस तान्हा पोला उत्सव को देखने के लिए हजारों कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है जिसमें महिलाओं को संख्या सराहनीय रहती है. इस उत्सव की तैयारी समिती द्वारा जोर-शोर से शुरू है. आयोजकों ने शहर तथा परिसरवासीयों इस नौनिहालों के उत्सव में आने की अपील की है.