अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल आराधना की लाडली बहन उपहार योजना का तीसरा मंथली ड्रॉ

बिजीलैंड स्थित आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल में निकाला जायेगा ड्रॉ

अमरावती/ दि.7 – महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना की तर्ज पर कपडा विक्री के क्षेत्र में विदर्भ सहित महाराष्ट्र स्तर पर विख्यात रहनेवाले आराधना समूह द्बारा चलाई जानेवाली लाडली बहन उपहार योजना का तीसरा मंथली लकी ड्रॉ कल मंगलवार 8 अप्रैल को निकाला जायेगा. नांदगांव पेठ के निकट बिजीलैंड स्थित आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल में कल दोपहर 1 बजे आयोजित लकी ड्रॉ को निकालने हेतु पूज्य पंचायत कंवरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोषकुमार सबलानी, सचिव राजा नानवानी व कोषाध्यक्ष अनिल अडवानी सहित सिटी न्यूज के संचालक डॉ. चंदू सौजतिया, दैनिक नवभारत के जिला प्रतिनिधि जीतूभाई दोशी व दैनिक सकाल के जिला प्रतिनिधि सुरेंद्र चापोरकर, बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि आराधना समूह द्बारा ये योजना 1 जनवरी से शुरू की गई है. जो आगामी 31 मई 2025 तक चलेगी. केवल 1000 रुपये की खरेदी पर एक कुपन प्राप्त करके ग्राहक इस उपहार योजना मे शामिल हो सकते है. हर रोज होने वाली ड्रॉ मे 10 लकी लाडली बहनो को 2100 रुपये की साडी मुफ्त दी जाती है. उसी तरह हर मंथली ड्रॉ मे 10 बंपर इनाम लकी लाडली बहनों को मिलने वाले है. जिसमे एक्टिवा स्कूटर, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, टीव्ही, मायक्रोवेव्ह ओवन, एअर कंडिशनर, इंडक्शन, एवं इतर वस्तू जीतने का मौका खरीददार को मिलने वाला है. इसके लिए ग्राहक को केवल 1000 रुपये की खरेदी करने की आवश्यकता है. डेली ड्रॉ, मंथली ड्रॉ के साथ ही मेगा ड्रॉ होने वाला है, उसमे एक चमचमती कार पाने का मोका भी खरीददार को मिलने वाला है.
इस सुनहरे मौके का लाभ लेने हेतु आराधना के संचालक हबलानी बंधू द्वारा विशेष आग्रह किया है. एक ही छत के नीचे आराधना में होलसेल रेट मे संपूर्ण परिवार की शॉपिंग हो जाती है. जहां पर ग्राहकों को नये व्हेरायटी के बनारसी शालू, डिझायनर साडीया, घागरा ओढणी, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, रेडिमेड कोट, सुटींग शर्टींग, टीनेज वेअर, किड्स वेअर के साथ फॅशन ज्वेलरी, चिल्ड्रेन्स वेअर, शूज एव सँडल्स, होम डेकोर, मॅचिंग के विशेष दालन से खरीदी करने का अवसर मिलता है. यह जानकारी देेने के साथ ही आराधना समूह के संचालक हबलानी बंधुओं ने सभी से इस योजना का लाभ लेने का आवाहन किया है.

Back to top button