अमरावतीमुख्य समाचार

कल इस्कॉन में धूमधाम से मनेगी कृष्ण जन्माष्टमी

विविध धार्मिक आयोजनों की चल रही तैयारियां

अमरावती/दि.18- स्थानीय सरस्वती कालोनी स्थित इस्कॉन के श्रीश्री रूख्मिणी द्वारकाधिश अध्यात्मिक संस्कार केंद्र में कल शुक्रवार 19 अगस्त को बडी धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके तहत त्रिदंडी संन्यासी पपू लोकनाथ स्वामी महाराज की प्रेरणा से विभिन्न धार्मिक आयोजनों की तैयारियां की जा रही है.
बता दें कि, इस्कॉन में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का प्रारंभ विगत 12 अगस्त को श्री बलराम जयंती के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण की वृंदावन लीला भागवत कथा अमृत से हुई. जिसमें श्रीधाम वृंदावन निवासी पपू श्री शीश कृष्ण प्रभुजी द्वारा कथा व्यास के तौर पर कृष्ण कथा सुनाई जा रही है. इसके साथ ही बाल-गोपालों के कलागुणों को प्रोत्साहित करने हेतु कला महोत्सव जन्माष्टमी कार्यक्रम का भी प्रारंभ हुआ. जिसके तहत रोजाना किसी एक विषय पर 14 वर्ष तक की आयुवाले बच्चों के लिए विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसमें 13 अगस्त को रसराज स्पर्धा, 14 अगस्त को रंगोली व चित्ररंग स्पर्धा, 15 अगस्त को हस्तकला स्पर्धा, 16 अगस्त को हरिकथा अनंत स्पर्धा, 17 अगस्त को गीत गोविंद स्पर्धा व 18 अगस्त को गोपाल श्रृंगार स्पर्धा का आयोजन किया गया है. वहीं अब 19 अगस्त को कृष्णवेश स्पर्धा का आयोजन होगा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव के उपलक्ष्य में कल शुक्रवार 19 अगस्त को श्रीश्री रूख्मिणी द्वारकाधिश का विशेष श्रृंगार दर्शन पूरा दिन भाविक श्रध्दालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा. पश्चात शाम 5 बजे भजन संध्या व हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया गया है. साथ ही श्रीकृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण होगा. जिसके उपरांत रात 9 बजे से श्रीश्री रूख्मिणी द्वारकाधिश का वरिष्ठ भक्तों द्वारा अभिषेक किया जायेगा और मध्यरात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाते हुए छप्पनभोग दर्शन व महाआरती का आयोजन होगा. जिसके बाद सभी उपस्थित भाविक श्रध्दालुओं में प्रसाद वितरित किया जायेगा. इसके पश्चात शनिवार 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की व्यास पूजा निमित्त भजन, श्रील प्रभुपाद अभिषेक, छप्पनभोग दर्शन, श्रील प्रभुपाद कथामृत व महाआरती का आयोजन होगा. जिसके बाद अपरान्ह 12 बजे महाप्रसाद का वितरण करते हुए इस दस दिवसीय महामहोत्सव का समापन होगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए इस्कॉन अमरावती के अध्यक्ष श्रीमान अद्वैताचार्य प्रभु ने सभी अमरावतीवासियों से कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर इस्कॉन मंदिर में आयोजीत धार्मिक कार्यक्रमोें में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button