अमरावती/दि.30 -हर साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन कल रंगारी गली स्थित जगदीश मंदिर से किया गया है. कल 1 जुलाई की शाम 4 बजे जगदीश मंदिर से गाजे बाजे के साथ श्रध्दालुओं की उपस्थिति में रथयात्रा की शुरूआत होगी. विगत दो सालों से कोरोना की पार्श्वभूमि पर शासन द्बारा दिए गये आदेशों के अनुसार रथयात्रा स्थगित कर दी गई थी.
कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात अब पुन: रथयात्रा का आयोजन किया गया है. कल शाम 4 बजे रंगारी गली स्थित जगदीश मंदिर से रथयात्रा प्रारंभ होगी और भक्त हनुमान मंदिर से होते हुए शक्कर साथ चौक, जवाहरगेट, प्रभाग चौक, सरोज चौक आदि मार्गो से रथयात्रा भ्रमण करते हुए मालवीय चौक स्थित अपनी मौसी मां (आचार्य निवास)यहां पहुंचेगी. भगवान जगन्नाथ दस दिन विश्राम करेंगे. इस दौरान सभी भाविक भक्त पूरे दस दिनों तक भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे. इस रथयात्रा में सम्मलित होकर पुण्य कार्य का लाभ ले. ऐसा अनुरोध जगदीश मंदिर संस्थान द्बारा किया गया है.