अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल प्यार पर रहेगी पुलिस की पहरेदारी

शहर के विविध स्थानों सहित सुनसान रास्तों पर पुलिस करेंगी निगरानी

अमरावती/दि. 13 – कल 14 फरवरी को वैलेंटाईन विक का अंतिम व सबसे महत्वपूर्ण दिन वैलेंटाईन-डे मनाया जाना है. जिसका किसी के प्यार में आकंठ डूबे युवाओं द्वारा बडी बेसब्री से इंतजार किया जाता है और अपने प्यार का इजहार करने के मौके खोजे जाते है. वहीं दूसरी ओर कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा संस्कारो व संस्कृति का हवाला देकर वैलेंटाईन-डे का विरोध किया जाता है. ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टालने तथा आपसी टकराव को रोकने के लिए शहर पुलिस ने अभी से अपनी तैयारी करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत कल शहर के सभी स्कूलों, कॉलेजे, बाग-बगीचों, कैफे व होटल जैसे स्थानों सहित शहर से बाहर जानेवाले सुनसान रास्तों व एकांत वाले स्थानों पर पुलिस की नजर रहेगी यानी कुल मिलाकर कल प्रेम के इजहार वाले दिवस के मौके पर ही प्यार पर पुलिस की पहरेदारी रहेगी.
बता दें कि, 14 फरवरी को मनाए जानेवाले ‘वैलेंटाईन-डे’ का युवाओं द्वारा बडी बेसब्री के साथ इंतजार किया जाता है. ताकि वे अपने पसंदिदा जोडीदार के समक्ष अपने प्रेम का इजहार कर सके. इसके लिए युवाओं द्वारा अभी से ही अपनी तमाम तैयारियां करने शुरु कर दी गई है. जिसके चलते कल शहर के सभी कैफे हाऊस व बागबगीचों में युवाओं की अच्छी-खासी भीडभाड दिखाई देने की पूरी संभावनाएं भी है. वहीं दूसरी ओर ऐसे सभी स्थानों पर हिंदुत्ववादी संगठनों के लोगों की कडी नजर रहनेवाली है. साथ ही ऐसे स्थानों पर किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टालने तथा गडबडियों को रोकने हेतु पुलिस की ओर से भी तगडा बंदोबस्त लगाया जाएगा. ताकि प्रेमी जोडों व हिंदुत्ववादियों के बीच कहीं पर भी टकराव वाली स्थिति न बने.
इस संदर्भ में शहर पुलिस ने युवाओं से यह आवाहन भी किया है कि, वे कल शहर के आसपास स्थित एकांत व सुनसान स्थानों की ओर ना जाए अन्यथा उनके साथ कोई अप्रिय स्थिति एवं गडबडी भी हो सकती है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि, कल पूरा दिन शहर पुलिस के दामिनी पथक व महिला सेल सहित सभी पुलिस थानों के पथक ऑन रोड रहते हुए गश्त करेंगे तथा कहीं पर भी किसी भी तरह का हुडदंग या उत्पात दिखाई देने पर संबंधितों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही साथ किसी निर्जन स्थान पर बैठकर आपत्तिजनक हरकत करनेवाले युवा भी बख्से नहीं जाएंगे.

Back to top button