कल धूमधाम से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव
दो वर्ष बाद हनुमान मंदिरों में होंगे भंडारे, बंटेगा महाप्रसाद
* शहर सहित जिले के मारोती मंदिरों में जन्मोत्सव की हो रही जमकर तैयारियां
अमरावती/दि.15– मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभू श्रीराम के परम भक्त पवनपुत्र महाबली श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव कल शनिवार 16 अप्रैल को अमरावती शहर सहित जिले में बडी धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसके लिए सभी हनुमान मंदिरों में जबर्दस्त तैयारियां चल रही है. साथ ही लगभग सभी मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आज शुक्रवार 15 अप्रैल से अखंड रामायण व संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, प्रति वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर सभी हनुमान मंदिरों में महाप्रसाद व भंडारे का आयोजन किया जाता है. जिसमें भाविक श्रध्दालुओं द्वारा बडे श्रध्दाभाव के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की जाती है. किंतु विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते हनुमान जन्मोत्सव पर ऐसा कोई आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं अब कोविड संक्रमण के खतरे का असर कम होने और बंदिशों को हटा दिये जाने के चलते इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव एक बार फिर बडी धूमधाम के साथ मनाये जाने का नियोजन हनुमान मंदिरों के प्रबंधन एवं भाविक श्रध्दालुओं द्वारा किया गया है. जिसके तहत शहर सहित जिले के सभी हनुमान मंदिरों में इस समय हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अच्छी-खासी तैयारियां चल रही है. कल शनिवार 16 अप्रैल की सुबह सभी हनुमान मंदिरों में अंजनीपुत्र, केसरीनंदन श्री हनुमानजी का अभिषेक करते हुए उनकी विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की जायेगी. जिसके उपरांत भाविक श्रध्दालुओं द्वारा महाबली हनुमान के दर्शन किये जायेंगे. तदोपरांत पूरा दिन शहर सहित जिले के हनुमान मंदिरों में महाप्रसाद व भंडारे का दौर चलेगा.
बता दें कि, अमरावती शहर में रवि नगर परिसर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, दशहरा मैदान स्थित श्री विजय संकटमोचन हनुमान मंदिर, प्रभात चौक के पास स्थित घंटाघर हनुमान मंदिर, सरोज चौक परिसर स्थित हनुमान मंदिर, महेंद्र कालोनी परिसर स्थित वारी हनुमान मंदिर, पुराना कॉटन चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर तथा चांगापुर स्थित चांगापुर नरेश हनुमान मंदिर सहित श्री क्षेत्र जहांगीरपुर एवं वीरगव्हाण स्थित हनुमान मंदिरों के साथ ही शहर सहित जिले में स्थित सभी छोटे-बडे हनुमान मंदिरों में बडी धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है और इस समय इन सभी मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर अच्छी-खासी तैयारियां चल रही है. जिसके तहत सभी मंदिरों में आकर्षक रोशनाई व साज-सज्जा की गई है.