कल सुबह एक घंटा स्वच्छता के लिए होगा श्रमदान

स्वच्छता पखवाडा के तहत चलाया जा रहा अभियान

अमरावती/दि.30– 9 वर्ष पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती पर स्वच्छता के लिए स्पष्ट संदेश देकर स्वच्छ भारत अभियान का आवाहन किया था. जिसके तहत प्रतिवर्ष गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाडा मनाया जाता है. इसी श्रृंखला के तहत कल 1 अक्तूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता को लेकर एक बडा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. जिसके तहत समूचे देश में कल सुबह ठीक 10 बजे से अगले एक घंटे तक नागरिकों से स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आवाहन किया गया. इस अभियान को सफल बनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्बारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है और कल सुबह शहर सहित जिले में जगह-जगह पर स्वच्छता अभियान चलता दिखाई देगा.

Back to top button