* साईं राजेशलाल के गद्दीनशिनी समारोह में रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि.27– कल अमरावती शहर में दो प्रमुख ऐतिहासिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिनमें उपस्थित रहने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंच रहे है. इसके तहत कल गुरूवार की सुबह नागपुर से सडक मार्ग के जरिये अमरावती हेतु रवाना होने के बाद सरसंघचालक मोहन भागवत नागपुर-अमरावती हाईवे पर सिटीलैण्ड के पास बननेवाले शिवधारा चारधाम का शिलान्यास करेंगे. जिसके उपरांत वे भानखेडा रोड पर जरवार स्थित संत कंवरधाम में अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के प्रपौत्र साईं राजेशलालजी के गद्दीनशिनी समारोह में उपस्थित रहेंगे. ऐसे में सरसंघचालक मोहन भागवत के इस दौरे को देखते हुए शहर में पुलिस द्वारा जगह-जगह पर कडा बंदोबस्त लगाया गया है और इन दोनों आयोजनों में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित देश-विदेश से आ रहे संतों-महंतों व गणमान्यों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए तमाम जरूरी ऐहतियात बरती जा रही है.
बता दें कि, नागपुर रोड पर सिटीलैण्ड के पास स्थित नियोजीत स्थान पर विगत 28 नवंबर 2021 को पूज्य जय शिवधारा धाम के निर्माण का भूमिपूजन किया गया था. जहां पर चारधाम मंदिर, ध्यान केंद्र, गुरूकुल, वृध्दाश्रम, गौशाला के निर्माण का संकल्प शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा लिया गया है. पश्चात विगत 1 मार्च को महाशिवरात्री के पर्व पर इस स्थान पर बारा ज्योर्तिलिंग सहित शिवालय, देवालय एवं शिवधारा सत्संग हॉल का निर्माण शुरू किया गया है. वहीं कल संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों सुबह 9 बजे चारधाम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा.
वहीं दूसरी ओर अमरावती शहर के इतिहास में पहली बार सिंध-हिंद के सरताज अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की गद्दी पर जीवंत ज्योत स्थापित करने हेतु गद्दीनशिनी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें संत कंवरराम साहिब के प्रपौत्र साईं राजेशलाल को संत साहिब की गद्दी पर शास्त्रोक्त तरीके एवं पूरे विधि-विधान के साथ आसीन करवाया जायेगा. जिसके लिए संत कंवरराम धाम में आयोजन को भव्य-दिव्य बनाने हेतु तमाम तैयारियां की जा रही है. साथ ही इस आयोजन में हिस्सा लेने हेतु संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वयं पधार रहे है.
* शिवधारा आश्रम व कंवरधाम में रहेगा संतों-महंतों व गणमान्यों का जमावडा
बता दें कि, अमरावती शहर के इतिहास में पहली बार भव्य-दिव्य पैमाने पर आयोजीत होने जा रहे दो बडे धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, हिंदू धर्म के चारों धामों के प्रमुख धाम बद्रीकाश्रम के स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती (प्रयागराज), देवनाथ मठ के पीठाधीश्वर पपू श्रीनाथ जीतेंद्रनाथ महाराज, लखनउ निवासी साईं संत बाबा चांडूराम साहिब व साईं मोहनलालजी, शदानी दरबार (रायपुर) के पीठाधीश्वर साईं युधिष्ठिरलाल साहिब तथा एसएसडी धाम के साईं साधुराम साहिब सहित देश के 40 से 45 संत-महंतों की उपस्थिति रहेगी. ऐसे में इन दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने और दोनों भव्य समारोहों का साक्षी बनने की होड देशभर के भाविकोें में लगी हुई है. जिसके चलते आज बुधवार 27 अप्रैल से ही देश के विभिन्न प्रांतों से भाविक श्रध्दालुओं का अमरावती आगमन होना शुरू हो गया है. जिनके भोजन व निवास की व्यवस्था संत कंवरधाम व शिवधारा आश्रम द्वारा की जा रही है. साथ ही भाविक श्रध्दालुओं को अमरावती से कंवरधाम व शिवधारा चारधाम तक लाने-ले जाने हेतु बसों की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जा रही है. ऐसे में दोनोें आयोजनों के दौरान शांति व व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा तमाम जरूरी ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे है.