अमरावती/दि.12 – स्थानीय भानाखेडा मार्ग पर स्थित संत कंवरधाम जरवार में कल अमर शहीद संत कंवरराम साहिब जयंती तथा आराध्य दैव झूलेलाल जयंती उत्सव शासन द्बारा दिए गए सभी नियमों का पालन कर मनायी जाएगी. इस अवसर पर कंवरधाम में दुग्धाभिषेक व विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
जरवार स्थित कंवरधाम में कल संत कंवरराम साहिब जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे दुग्धाभिषेक होगा. उसके पश्चात 9.30 बजे मदाह, भजन, किर्तन व आरती होगी, साथ ही आराध्य देवता झूलेलाल साईं का पूजन कर आरती की जाएगी उसके पश्चात 11 बजे महाप्रसाद का वितरण होगा. कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर केवल चुनिंदा लोगों की उपस्थिती में ही सभी आयोजन किए जाएंगे.
बिजीलैंड, सिटीलैंड में होगी पूजा-अर्चना
बोरगांव धर्माले मार्ग पर स्थित बिजीलैंड, सिटीलैंड में संत कंवरराम साहिब की प्रतिमा का पूजन किया जाएगा. चुनिंदा लोगों की उपस्थिती में मार्केट एसो. द्बारा संत कंवरराम साहिब की जयंती मनायी जाएगी. कल सुबह 11.30 बजे प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया जाएगा इसके अलावा श्याम चौक पर स्थित संत कंवरधाम मार्केट में भी पूजा अर्चना की जाएगी.
‘कंवर जो मेलो’ 13 व 14 अप्रैल को फेसबुक पर
अमर शहीद संत कंवर साहिब की 136 वीं जयंती पर ‘कंवर जो मेलो’2021 का आयोजन 13 व 14 को फेसबुक के कंवरधाम पेज पर किया जाएगा. संत कंवरराम साहिब के पौत्र संत साईं जश्नलालजी के आर्शीवाद से परपौत्र राजेशलालजी के मार्गदर्शन में साईं अजय कुमार व साईं सर्वानंदजी के सहयोग से तथा साईं धीरजलाल के संयोजन में इस कार्यक्रम का प्रारंभ 13 अप्रैल की शाम 5.30 बजे संत कंवरराम साहिब के जीवन पर आधारित सिंधी महानाटक सिंधुडीअ जो सरताजु कंवर का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. दूसरे दिन रात 8 बजे सुप्रसिद्ध गायीका लता भगतानी की सुमधुर वाणी में गायन का कार्यक्रम होगा. रात 9.15 बजे राजा वटवानी के भजन व गायन तथा रात 10.30 बजे सुमधुर भजनों का आयोजन गायीका विश्नी इसरानी की मधुर वाणी में किया जाएगा.
14 अप्रैल को रात 8 बजे सुप्रसिद्ध गयीका दृष्टि जेस्वानी (नागपुर) द्बारा भजनो का कार्यक्रम किया जाएगा तथा रात 9.15 मिनट पर गायीका आरती राजचंदर द्बारा भजन व कलाम प्रस्तुत किए जाएगें. इस दिन रात 10.30 बजे गायक धीरज कटारिया व लिटिल मास्टर सक्षम सुमधुर भजनों व कलमों व गीतोें की प्रस्तुती करेंगे. पल्लव व अरदास संत साई राजेशलाल द्बारा होगी. उसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.