अमरावतीमहाराष्ट्र

कल श्री रामदेव बाबा माघ मेला उत्सव

जम्मा जागरण व भजन संध्या का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.7-हर साल की तरह इस साल भी श्री कृष्णावतार भगवान श्री रामदेव बाबा माघ मेला (यात्रा) उत्सव माघ शुद्ध एकादशी, शनिवार,8 फरवरी को आयोजित किया है. श्री रामदेव बाबा मंदिर परिसर में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम में प्रारंभ होंगे. इस मंगलमय अवसर पर शाम 6 से रात 10 बजे तक आस्था व संस्कार टीवी पर प्रसिद्ध गायक दिनेश शर्मा की सुमधुर वाणी में रामदेव बाबा के जीवन पर आधारित जम्मा जागरण व भजन संध्या होगी. माघ मेला उत्सव में भक्तों ने बडी संख्या में सहभागी होने का आह्वान श्री रामदेव बाबा ट्रस्ट की ओर से किया गया है.

* घरेलु उपयोगी वस्तुओं की बिक्री
उत्सव के दौरान मंदिर परिसर से शहीद भगतसिंग चौक तक भव्य यात्रा लगेगी. इस यात्रा में बाहरगांव से आनेवाले दुकानदार घरेलु उपयोगी वस्तुओं की बिक्री करेंगे. माघ मेला में धार्मिक पुस्तकें, घरेलु सामग्री, चटपटे व्यंजनों के स्टॉल तथा विविध वस्तुओं की खरीदी की जा सकती है.

Back to top button