
अमरावती/दि.13 – भारत सरकार क्रीडा व युवक कल्याण विभाग राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त तथा अंतर्राष्ट्रीय सार्क संगठना के युवा दूत व संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के राज्यपाल नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई की मुलाकात कल 14 जनवरी को आकाशवाणी पर ली जायेगी. जिसमें वे युवक दिन सप्ताह के उपलक्ष्य में आत्मनिर्भर भारत व आज का युवा इस विषय पर मार्गदर्शन करेंगे. सुबह 10 बजकर 30 मिनिट पर उनकी मुलाकात का प्रसारण किया जायेगा.
डॉ. मनीष गवई इस उपलब्धि में क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री किरण रिजीजू, केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री महाराष्ट्र राज्य सुनील केदार, सांसद नवनीत राणा, पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, विधायक रवि राणा, प्रदीप दंदे, प्रकाश बनसोड, महेन्द्र भालेकर, राजू नन्नावरे, सलीम मीरावाले, नयन मोंढे, अनिता वानखडे, डॉ. कुणाल इंगले, लार्ड बुध्दा टीवी के कैलाश मोरे, गौतम वानखडे ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.