* रविकांत तुपकर का नेतृत्व
अमरावती/दि.28- मोर्शी में कल स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने सोयाबीन और कपास संतरा उत्पादकों के विशाल आक्रोश मोर्चा का आज ऐलान किया और बताया गया कि शेतकरी संगठन भी इस आंदोलन में सहभागी होगी. जिसका नेतृत्व पूर्व वस्त्रोद्योग निगम अध्यक्ष रविकांत तुपकर, श्याम अवथले पाटील, अमित अढाऊ, रवि पडोेले, प्रवीण मोहोड़, प्रणित शेरवार, गोलु ठाकरे, स्वप्नील कोठे, दयाल राऊत आदि करेंगे. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अमित अढाऊ और अन्य ने दी. मोर्चे को लेकर गांव-गांव जागरुकता की गई है. अढाऊ ने कहा कि गन्ना और दूध आंदोलन की तरह इस बार विदर्भ का किसान सोयाबीन, कपास और संतरा के अच्छे दाम के लिये उठ खड़ा हुआ है. सोयाबीन को 8700 और कपास को 12300 रुपए प्रति क्विंंटल रेट मिले थे. वैसे ही भाव इस बार भी मिलने की मांग की गई.
* प्रमुख मांग, हेक्टरी 50 हजार
स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने अतिवृष्टि की वजह से फसलों का नुकसान होने और इसके लिये 50 हजार रुपए प्रति हेक्टर क्षतिपूर्ति बगैर किसी शर्त के दिये जाये, संतरा उत्पादकों हेतु बीमा हफ्ता कम करने और संतरा प्रक्रिया उद्यम स्थापित करने, कोल्ड स्टोरेज बनाने तथा वरुड-मोर्शी ड्रायझोन मुक्त करने, कपास का आयात शुल्क पहले के समान 11 प्रतिशत करने, लम्पी से मृत पशुओं का 100 प्रतिशत मुआवजा देने की मांगें प्रमुख रुप से उठाई गई है.
* सुबह 11 बजे शिवाजी चौक से निकलेगा मोर्चा
जिलाध्यक्ष अमित अढाऊ ने बताया कि आक्रोश मोर्चा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से मंगलवार 29 नवंबर को सुबह 11 बजे निकलेगा. तहसील कार्यालय पहुंचेगा. सभी किसानों से मोर्चे में सहभागी होने की अपील अढाऊ, दयाल राऊत, प्रणित शेरवार, गोलू ठाकरे, स्वप्निल कोठे आदि ने की है.