अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल पालकमंत्री पाटिल के हाथों शहर पुलिस को मिलेंगे 18 नये वाहन

अमरावती/दि.20 – राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री तथा अमरावती के जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल कल एक दिवसीय दौरे पर अमरावती आ रहे है. अपने इस दौरे के तहत पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों कल जिला नियोजन समिति की निधि से मंजूर 18 चारपहिया व 2 दुपहिया वाहन शहर पुलिस को हस्तांतरीत किये जाएंगे. साथ ही उनके हाथों विविध विकास कामों का लोकार्पण व उद्घाटन भी किया जाएगा.
जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल आज मंगलवार 20 फरवरी की शाम मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 7.55 बजे मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस के जरिए अमरावती हेतु प्रस्थान करेंगे तथा उनका कल सुबह 7.55 बजे अमरावती रेल्वे स्टेशन पर आगमन होगा. जहां से वे सरकारी विश्रामगृह पहुंचेंगे और कुछ समय के विश्राम पश्चात सुबह 10.30 बजे राजापेठ परिसर स्थित राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के निवासस्थान पर पहुंचते हुए बोंडे परिवार के सदस्यों को सांत्वना भेंट देंगे. इसके उपरान्त सुबह 11 बजे हव्याप्र मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रीडा हॉल में भाजपा कामगार मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुए वे निर्माण कामगारों को गृहपयोगी वस्तुओं का वितरण करेंगे. साथ ही दोपहर 1 बजे मोर्शी रोड पर नवनिर्मित अमरावती तहसील कार्यालय की प्रशासकीय इमारत के लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन के उपरान्त अपनी सुविधा नुसार सरकारी विश्रामगृह में प्रस्थान व विश्राम करने के बाद दोपहर 4 बजे पालकमंत्री पाटिल का गाडगे नगर परिसर स्थित सरकारी तंत्रनिकेतन में आगमन होगा. जहां पर वे जिला नियोजन समिति की निधि से मंजूर कम्पाउंड वॉल का भूमिपूजन करने के साथ ही संस्था को सदिच्छा भेंट देंगे. इसके उपरान्त शाम 5 बजे अमरावती शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय में उपस्थित रहकर जिला नियोजन समिति की निधि से मंजूर 18 चारपहिया व 10 दुपहिया वाहन शहर पुलिस को पालकमंत्री पाटील के हाथों हस्तांतरीत किये जाएंगे. साथ ही पालकमंत्री पाटिल द्वारा नुतनीकरण सभागृह का उद्घाटन किया जाएगा. इसके उपरान्त पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल सायंस्कोर मैदान पर पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग एवं जिलाधीश कार्यालय की ओर से आयोजित महासंस्कृति महोत्सव को भेंट देंगे. जिसके उपरान्त वे सरकारी विश्रामगृह वापिस लौटेंगे. जहां से रात 10 बजे बडनेरा रेल्वे स्टेशन हेतु प्रस्ताव करेंगे और रात 10.40 बजे दुरंतों एक्सप्रेस से मुंबई हेतु रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button