कल धूमधाम से निकलेगी विदर्भ के राजा की विसर्जन रैली
विसर्जन शोभायात्रा के मार्ग का पुलिस अधिकारियों ने किया मुआयना
* विभिन्न इंतजामों व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अमरावती/दि.14- स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल द्वारा कल 15 सितंबर को बड़ी धूमधाम के साथ अपने द्वारा स्थापित भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. जिसके लिए कल दोपहर 3 बजे से न्यू आजाद मंडल के पंडाल से विदर्भ के राजा की भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें वारकरी दिंडीयों, ढोल पथकों के साथ ही विभिन्न झांकियों का समावेश रहेगा और दो वर्ष पश्चात निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा में हजारों भाविक श्रद्धालु भी शामिल होंगे. साथ ही यह शोभायात्रा दोपहर 3 बजे से शुरु होकर रात करीब 10-11 बजे तक चलेगी. ऐसे में इस शोभायात्रा के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने की दृष्टि से आज शहर पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा न्यू आजाद मंडल के पंडाल से लेकर मोसीकॉल जिन कारखाने तक पूरे विसर्जन मार्ग का मुआयना किया गया. साथ ही इस दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
बता दें कि यह शोभायात्रा खापर्डे बगीचा परिसर से शुरु होकर इर्विन चौक, मरच्युरी टी पॉइंट, रेल्वे स्टेशन चौक, रेल्वे पुल, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, वसंत टॉकीज परिसर, दीपक चौक, चौधरी चौक होते हुए मोसीकॉल कारखाना परिसर में पहुंचेगी. इस बात के मद्देनजर आज शहर पुलिस उपायुक्त एम.एम.मकानदार, सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डोंगरे, कोतवाली पुलिस स्टेशन की थानेदार नीलिमा आरज, विशेष शाखा के पीआय गोरखनाथ जाधव, यातायात शाखा के पीआय राहुल आठवले व पीआय संजय अढाऊ ने खापर्डे बगीचा से लेकर मोसीकॉल कारखाने तक दौरा किया और इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर किए जाने वाले इंतजामों का जायजा लिया.
शोभायात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
वहीं दूसरी ओर न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में इस समय विदर्भ के राजा की विदाई को शानदार और यादगार बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही है और सभी तैयारियां इस समय अपने अंतिम चरण में है. इस आयोजन को भव्य दिव्य बनाने हेतु न्यू आजाद मंडल के मुखिया दिनेश बूब सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता महत प्रयास कर रहे हैं.