अमरावतीमुख्य समाचार

कल शहनाई और सारे क्रिएशन का ‘गीतों का नजराना’

मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागार में आयोजन

अमरावती/दि.25- शहर के शहनाई म्यूजिकल ग्रुप व सारे क्रिएशन व्दारा कल 26 नवंबर को शाम 6 बजे मातोश्री विमलाताई सभागार शिवाजी नगर में पुराने मधुर, श्रवणीय गीतों का नजराना कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं. यह चैरेटी शो हैं. जिससे हुई आमदनी से वुमंस फाउंडेशन और भिवापुरकर अंध विद्यालय को सहायता निधि दी जाएगी. ऐसी जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में शौकीया कलाकार दिनकर पांडे, डॉ. जीतेंद्र राजकुमार, दीपक सुतवणे, अमोल वाकोडे, सौं. रेखा नायक, सौं. सविता पडोले ने दी.
अमरावती के कलाकार गीतो का नजराना प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील शहनाई और सारे क्रिएशन ने की हैं. इन दोनो ग्रुप में अमरावती के प्रसिद्ध डॉक्टर, इंजीनियर, प्राध्यापक, व्यवसायी और अन्य प्रोफेशनल्स शामिल हैं. वे गीत प्रस्तुत करेंगे. संचालन तेजस बोरकर करेंगे. संगीत नियोजन मेलोडी मेकर्स के रामेश्वर काले और साउंड की जिम्मेदारी साउंड इंजीनियर वसीम खान निभाएंगे. दिनकर पांडे, डॉ. जीतेंद्र राजकुमार, दीपक सुतवणे, अमोल वाकोडे, सौं. रेखा नायक, सौं. सविता पडोले, संगीता ठाकरे, निकिता भगत, मुरली खिलरानी, तारन भगत, संदीपसिंह ठाकुर, श्याम बढेल, जयंत वाने, मधुसूदन काकडे आदि मधुर स्वर में प्रस्तुती देंगे.

Back to top button