अमरावती

कल संत सावता महाराज के पुतले का लोकार्पण

क्रांतिज्योति ब्रिगेड सामाजिक संगठना का उपक्रम

अमरावती/दि.5 – माली समाज सहित बहुजन समाज के आराध्य दैवत संत शिरोमणी सावता महाराज ने कर्म में ही ईश्वर रहने का संदेश संपूर्ण मानव जीवन को दिया था. ऐसे महान संत के पुतले के लोकार्पण समारोह का आयोजन हिंदूस्मशान भूमि में कल किया गया है. जिसमें संत सावता महाराज के वंशज रविकांत वसेकर के शुभहस्ते लोकार्पण किया जाएगा.
हिंदूस्मशान भूमि स्थित दफन भूमि में संत सावता महाराज का पूतला अनेकों वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था. वह पुतला जिर्ण-शिर्ण हो चूका था. ऐसा क्रांतिज्योति ब्रिगेट इस सामाजिक संगठना के संस्थापक अध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर व पदाधिकारियों के निदर्शन में आया और यहा सावता महाराज का नया पुतला स्थापित किये जाने का निर्णय संगठना द्बारा लिया गया. उस समय राज्य व शहर में कोरोना संक्रमण बडे प्रमाण में बड रहा था. जिसके वजह से संगठना ने सर्वप्रथम संत सावता महाराज पुतला समिति का गठन किया. समिति के माध्यम से माली समाज बांधवों द्बारा निधि संकलित किये जाने का काम किया गया.
संत सावता महाराज का आकर्षक अप्रतिमपुतला युवा मुर्तीकार आकश अंबाडकर ने साकार किया तथा पुतले का उत्कृष्ठ निर्माण इंजि. नितीन राउत ने किया. संत सावता महाराज का एकमेव पुतला शहर में है. क्रांतिज्योति ब्रिगेड द्बारा हर साल संत सावता महाराज की जयंती व पुण्यतिथि यहा मनाई जाती है. सावता महाराज के नये पुतले के काम के लिए अनेकों माली व बहुजन समाज बंधूओं ने निधि दी है. किंतु शेष निर्माणकार्य व परिसर के सौंदर्यीकरण के काम के लिए अभी भी आर्थिक सहायता की आवश्यकता है. जिसमें सभी समाजबंधू सहयोग करें, ऐसी अपील समिति द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button