कल विद्यापीठ की विशेष वार्षिक सिनेट सभा
विद्यार्थियों के हितों में सिनेट सदस्य डॉ. गवई रखेंगे प्रस्ताव
अमरावती/दि.24 – कल विद्यापीठ की दूसरी वार्षिक सभा का आयोजन विद्यापीठ के सभागृह में किया गया है. सभा में राज्यपाल व्दारा नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई विद्यार्थियो के हितों में प्रस्ताव रखेंगे और विविध प्रश्नों पर चर्चा करेंगे तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का निराकरण करने के लिए तत्काल अमल किए जाने हेतु प्रयास करेंगे.
महाराष्ट्र विद्यापीठ कानून अनुसार संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में सिनेट सभा का गठन किया गया है. जिसमें विद्यापीठ के शिक्षा से संबंधित प्रश्नों को हल करने की महत्वपूर्ण जवाबदारी सिनेट सदस्यों को दी गई है. सिनेट सभा विद्यापीठ व विद्यार्थियों के हितों के काम करती है. सभागृह में विविध प्रवर्गो के प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व दिया जाता है. सिनेट सभा में राज्यपाल व्दारा नामित सदस्य के रुप में डॉ. मनीष गवई का चयन किया गया है. कल होने वाली सभा में डॉ. मनीष गवई विद्यार्थियों के हितों के प्रश्न सभा के समक्ष उपस्थित करेंगे ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी गई.