कल चंद्रपुर व यवतमाल में कुछ जगह बारिश की संभावना
विदर्भ में गर्मी, अकोला व बुलढाणा में उष्णता की लहर
* आगामी पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं
अमरावती/ दि.5– फिलहाल पूरे विदर्भ में भीषण गर्मी पड रही है. आज अकोला व बुलढाणा में उष्णता की तीव्र लहर बताई गई है. कल चंद्रपुर व यवतमाल में कुछ जगह पर मामूली बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. आगामी पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आयेगा, ऐसी संभावना श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड ने व्यक्त की है.
मौसम विभाग के अनुसार मराठवाडा से अंतर्गत तमिलनाडू तक कम दबाव की द्रोणिय स्थिति निर्माण हुई है. आगामी 7 अप्रैल को बंगाल के उपसागर में एक कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने की संभावना है. 6 अप्रैल को चंद्रपुर और यवतमाल जिले के कुछ जगह पर मामूली बारिश होने की संभावना बताई गई है. 5 से 12 अप्रैल तक विदर्भ में सामान्य तौर पर सुखा वातावरण बना रहेगा. अकोला व बुलढाणा में आज और कल उष्णता की लहर रहेगी. आगामी पांच दिनों तक विदर्भ में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है, ऐसा अनुमान मौसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने व्यक्त किया है.