अमरावतीमुख्य समाचार

कल हंगामेबाज होगी मनपा की आमसभा

आऊट सोर्सिंग ठेके व नवाथे मल्टिप्लेक्स की रहेगी गूंज

* मनपा संकुलों के किराया वृध्दि पर तपेगा माहौल

अमरावती/दि.19- कल मंगलवार 20 जुलाई को अमरावती मनपा की मासिक आमसभा होने जा रही है. जिसके काफी हंगामाखेज होने की पूरी संभावना है. इस बैठक में विपक्ष द्वारा आऊट सोर्सिंग ठेके और नवाथे मल्टीप्लेक्स जैसे मामलों को उठाते हुए सत्ता पक्ष को जमकर घेरने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही दमकल विभाग के वाहन चालक पद के टेंडर और रेस्क्यू वैन के मसले को लेकर भी इस आमसभा में काफी गहमागहमी रहने की संभावना है. इन सबके साथ ही शहर में मनपा की मिल्कीयतवाले व्यवसायिक संकुलों के किराया करार नूतनीकरण व किरायावृध्दि के मामले को लेकर भी सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच अच्छी-खासी तकरार देखने को मिल सकती है. उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से महानगरपालिका में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच नवाथे मल्टिप्लेक्स तथा आऊट सोर्सिंग के ठेके को लेकर काफी हद तक टकराववाली स्थिति है. साथ ही जारी माह के दौरान ही मनपा प्रशासन द्वारा आऊट सोर्सिंग ठेके के लिए नोएडा स्थित ईटकॉन्स ई-सोल्यूशन नामक कंपनी का नाम तय कर लिया है. जिसका विपक्ष सहित सत्ता पक्ष में शामिल कुछ लोगों द्वारा भी विरोध किया जा रहा है. वहीं अब दमकल विभाग में वाहन चालक के पद हेतु टेंडर दुबारा बुलाये जाने तथा रेस्क्यू वैन की खरीदी में आर्थिक गडबडी होने संबंधी आरोप को लेकर विपक्ष द्वारा सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी की जा रही है. जिसके चलते कल होनेवाली आमसभा काफी हंगामाखेज रहेगी.

Related Articles

Back to top button