अमरावती

कल दो पुलिसकर्मी करेंगे राष्ट्रीय रिकॉर्ड का प्रयास

जावेद अहमद उडाएंगे सबसे बडी पतंग

आखरे बनाएंगे पानी पर स्थिर रहने का कीर्तिमान
अमरावती/दि.27 – शहर पुलिस के दो कर्मचारी जावेद अहमद जमील अहमद और प्रवीण आखरे अलग-अलग क्षेत्र में दो राष्ट्रीय कीर्तिमान रचने जा रहे हैं. जावेद अहमद यहां देश की सबसे बडी पतंग उडाने का कीर्तिमान जोग स्टेडियम पुलिस मैदान पर करेंगे. वहीं आखरे सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक उत्तम नगर स्थित तक्षशिला स्वीमिंग पुल में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम के सामने पानी की सतह पर बिना हिले-डूले योग प्रात्याक्षिक करने का कारनामा करने जा रहे है. एक घंटे तक पानी की सतह पर योग प्रात्याक्षिक का कारनामा करने के बाद अमरावती शहर के पुलिस सिपाही प्रवीण आखरे का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो जाएगा.
* 20-30 फीट की लंबी-चौडी पतंग
प्रिंट मीडिया पेपर से बनाई गई राष्ट्रीय एकता की सबसे लंबी 20 फीट बाय 30 फीट चौडी पतंग का रिकॉर्ड का इरादा साबनपुरा निवासी जावेद अहमद ने व्यक्त किया है. वे कल रविवार शाम 5 बजे जोग स्टेडियम पर लंबीचौडी पतंग धागे पर उडाकर बताएंगे. इसी दौरान देश की सबसे बडी चकरी भी प्रदर्शित की जाएगी. कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, एसीपी अविनाश बारगल, डीसीपी विक्रम साली, सागर पाटिल, खेल उपसंचालक विजय संतान, हॅलो कॉर्नर के इरफान अली, सलीम मीरावाले प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन एसआरपी निरीक्षक गेडाम कर रहे हैं. शहरवासियों से उपस्थिति का अनुरोध किया गया है.

Related Articles

Back to top button