अमरावतीमुख्य समाचार

कल शहर में होगा भव्य संत सम्मेलन

देश के विभिन्न हिस्सों से संत महात्माओें का होगा आगमन

* चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ में लेंगे हिस्सा
* एक ही मंच पर संतों का होगा दर्शन समारोह
* शहर के इतिहास में पहली बार दिव्य धार्मिक आयोजन
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.6- कौंडण्यपुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधिश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री राजराजेश्वराचार्य जी महाराज (समर्थ माउली सरकार) की प्रेरणा से स्थानीय भातकुली डीपी रोड स्थित व्यास ले-आउट के निकट श्री चिंतामणी नगर में बनने जा रहे श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर विगत 31 अगस्त से दस दिवसीय श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसके तहत कल बुधवार 7 सितंबर को भव्य-दिव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से ज्ञानी व तपस्वी संत-महात्मा उपस्थित रहेंगे और एक ही मंच पर अमरावती शहरवासी इन संत-महात्माओं के दर्शनों का लाभ ले सकेंगे. इस आशय की जानकारी श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ आयोजन समिती के संरक्षक तथा पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजीत पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने बताया कि, इस संत सम्मेलन में तपोवन (मलाड, मुंबई) के श्री टिलाद्वारा गाद्याचार्य मंगल पीठाधिश्वर यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008, श्री माधवाचार्यजी महाराज, अखिल भारतीय संत समिती के प्रमुख निर्देशक श्री श्री 1008 निर्मल पीठाधिश्वर श्री महंत ज्ञानदेव सिंहजी महाराज (निर्मल अखाडा, हरिद्वार), अखाडा परिषद के अध्यक्ष श्री महेंद्र रविंद्र पुरी जी महाराज (हरिद्वार), अ. भा. संत समिती के केंद्रीय मंत्री महामंडलेश्वर ईश्वरदासजी महाराज (ऋषिकेश, हरिद्वार), पाटोदी (हरवाना, गुरूग्राम) के महामंडलेश्वर आचार्य श्री धर्मदेवजी महाराज, अ. भा. संत समिती के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री जनार्दन हरी जी महाराज (फैजपुर, महाराष्ट्र), अखाडा परिषद के उपाध्यक्ष श्री महंत रामकिशोरदास जी महाराज (दिगंबर अखाडा, नासिक), अखाडा परिषद के महामंत्री श्री महंत राजेंद्रदास जी महाराज (अहमदाबाद), अ. भा. संत समिती के महामंत्री श्री महंत गौरीशंकरदास जी महाराज (हनुमानगढी, अयोध्या), अ. भा. संत समिती के संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री महामंडलेश्वर श्री राधे-राधे बाबा (इंदौर, मध्य प्रदेश), नरसिंह मंदिर (गीताधाम) के श्री महंत डॉ. नरसिंहदासजी महाराज (जबलपुर), अ. भा. संत समिती के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता श्री. महंत बालकदास जी महाराज (वाराणसी), अ. भा. संत समिती के महामंत्री श्री महंत हनुमानदास जी महाराज (मध्य प्रदेश), अ. भा. संत समिती के महामंत्री श्री महंत अरूणदास जी महाराज (जगन्नाथ धाम, उत्तराखंड), श्रीनाथ पीठाधिश्वर आचार्य स्वामी श्री जीतेंद्रनाथ महाराज (श्री देवनाथ मठ, श्री क्षेत्र सुर्जी-अंजनगांव) तथा अ. भा. संत समिती के प्रवक्ता व कार्यालय प्रभारी श्री महंत स्वामी अनिल आनंद जी महाराज (भोपाल) द्वारा हिस्सा लिया जायेगा, जो श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर बनाये जानेवाले मंच पर सम्मानपूर्वक विराजीत होंगे. जिनका अमरावती शहर के धर्मशील श्रध्दालुजनों द्वारा दर्शन किया जा सकेगा.
* सुबह 9.30 बजे नेहरू मैदान से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, कल सुबह 9.30 बजे स्थानीय नेहरू मैदान से सभी संतजनों की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी और संत महात्माओं को सुसज्जित रथों में आसीन कराते हुए गाजे-बाजे के साथ आयोजन स्थल पर ले जाया जायेगा. जहां पर सुबह 1.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक संत दर्शन समारोह चलेगा. इस पत्रवार्ता में श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ आयोजन समिती के संरक्षक जगदीश गुप्ता सहित प्रवीण सिकची, विजय खंडेलवाल (भाईजी) व कार्याध्यक्ष विजय झटाले आदि उपस्थित थे.

* शीर्ष संत धर्माचार्यों का हुआ आगमन
– संतों ने श्री गणेश महायज्ञ में भी लिया हिस्सा
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस समय अखिल भारतीय संत समिती के कई शीर्ष पदाधिकारी धर्माचार्य संतों का अमरावती में आगमन भी हो चुका है. जिनमें श्री श्री 1008 श्री महंत ज्ञानदेवसिंहजी महामंडलेश्वर, श्री राधे-राधे बाबा, श्री महंत बालकदासजी महाराज, श्री महंत हनुमानदासजी महाराज, श्री महंत अरूणदासजी महाराज, श्री महंत स्वामी अनिल आनंदजी महाराज, श्री महंत धरमदेवजी महाराज, श्री महंत गौरीशंकरदासजी महाराज का समावेश है. जिन्होंने आज श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ में हिस्सा भी लिया. संतजनों के सान्निध्य में हुए इस महायज्ञ की भव्यता और दिव्यता काफी अधिक बढ गई थी तथा महायज्ञ में शामिल सभी दैनिक यजमान व श्रध्दालु संतजनों को अपने बीच पाकर बेहद अभिभूत दिखे.

Related Articles

Back to top button