अमरावतीमुख्य समाचार

कल विदर्भ के कुछ स्थानों पर होगी बारिश

दो डिग्री तापमान बढने की संभावना

* मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड का अनुमान
अमरावती/ दि.15– बांग्लादेश पर बहने वाल चक्रावाती हवा के प्रभाव के कारण विदर्भ के कुछ स्थानों पर कल बुधवार के दिन हल्की मध्यम बारिश होगी, जिसके चलते तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक वृध्दि होगी, ऐसा अनुमान यहां के डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड ने व्यक्त किया है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण नैऋत्य राजस्थान पर 2.21 किलोमीटर उंचाई पर और बांग्लादेश पर बहने वाले चक्रावाती हवा के प्रभाव के कारण नागपुर, भंडारा, गोंदिया, अमरावती जिले समेत विदर्भ में कुछ जगह पर हल्की, मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड ने बताया कि, आगामी दो दिनों में विदर्भ का तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस अधिक होने की संभावना है. कल से 20 फरवरी तक न्यूततम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना भी प्रा.बंड ने व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button