अमरावती

कल का दिन होगा साल का सबसे छोटा दिन

10.47 घंटे का होगा दिन

अमरावती/दि.20 – कल साल का दिन सबसे छोटा होगा यह 10 घंटे 47 मिनट का दिन होगा. इस दिन सूर्य अधिकाधिक दक्षिण की ओर रहेगा. इस बिंदू को विंटर सोल्स्टाइस कहते है. इस बिंदू पर सूर्य रहते समय दिन साल का सबसे छोटा और रात सबसे बडी रहती है. मंगलवार का दिन 10 घंटे 47 मिनट का रहेगा और रात बडी रहने की संभावना है. हर साल इस दिन थोडा बहुत अंतर पडता है दिन और रात की अवधि कम अधिक होने का अनुभव हम सदैव लेते है. पृथ्वी का अंश 23.5 रहने पर ऐसा होता है.
इसके परिणाम स्वरुप सूर्य का उत्तरायण और दक्षिणायन में भी अनुभव आता है. किसी वस्तु की छाया का निरीक्षण करने पर सूर्य का दक्षिणायन व उत्तरायण सहजता से ध्यान में आता है. ऋतु भी पृथ्वी के अक्ष की मोड में स्थिति से पैदा होती है. आकाश में वैश्वीक और आयनिक वृत्त के दो काल्पनिक छेदन बिंदू है. इसमें से एक बिंदू में 22 मार्च को सूर्य प्रवेश करता है इसे वसंत संपात बिंंदू कहा जाता है.
इसके खिलाफ बिंदू में 23 सिंतबर को सूर्य प्रवेश करता है उसे शरद संपात बिंदू कहा जाता है. दोनो ही दिन रात्री दिन का समय एक जैसा रहता है. साल के सबसे छोटे दिन व रात्री सबसे बडी रहती है इस दिन को शीतकालीन अयन दिन भी कहा जाता है. खगोल शास्त्रियों से 21 दिसंबर के दिन का काल समापन करने का आग्रह किया गया है. 10 घंटे 47 मिनट के दिन का अनुभव लेने का आग्रह मराठी विज्ञान परिषद विभाग अध्यक्ष प्रवीण गुल्हाने, एसआरपी कैम्प स्थित खगोल अभ्यासक विजय गिरुलकर ने किया है.

Related Articles

Back to top button