अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत स्थापित किये गये धनराज लेन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मूर्तियों की स्थापना को 121 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इस उपलक्ष्य में 6 जून को पाट उत्सव का आयोजन किया गया है. कोरोना महामारी के चलते सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सादगीपूर्ण तरीके से मंदिर के भीतर ही यह धूमधाम से व हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया जाएगा.
6 जून की सुबह मंदिर के अग्रभाग को सुशोभित कर अभिषेक, पूजा-अर्चना के उपरांत 10.30 बजे अलौकिक श्रृंगार के साथ ही महाआरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा. सभी श्रध्दालुओं से पाट उत्सव का लाभ लेने का आवाहन नंदकिशोर राठी, केसरीमल झंवर, प्रा.जगदीश कलंत्री, सुरेश साबू, नितिन सारडा, विजयप्रकाश चांडक,जयप्रकाश सारडा, दिनेश भूतड़ा,मंदिर समिति के नरेश झंवर, मधुसुदन करवा,विनोद जाजू,गोपाल राठी, रामस्वरुप हेडा, मनमोहन गग्गड, मनमोहन राठी, विजय लोहिया, प्रवीण करवा, वसंत कलंत्री, महेश बजाज, कमल सोनी, गोविंद सोमाणी, सुभाष राठी ने किया है. मंदिर में पुजारी संजय पांडे, महर्षि पांडे विधि विधान से कार्य संपन्न करेंगे.