अमरावतीमहाराष्ट्र

टोम्पे बी.एड. कालेज में नये वर्ष में मेरिट विद्यार्थियों का सत्कार

चांदुर बाजार/ दि.3– 1 जनवरी को स्व. संजय टोम्पे व स्व. समीर देशमुख शिक्षा महाविद्यालय चांदुर बाजार में नुतनवर्षभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मेरिट में आए विद्यार्थियों का सम्मान भी मान्यवरों के हाथों किया गया. संगाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा 2022- 23 में बी.एड. विभाग की गुणवत्ता सूची में विशेष स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है. विद्यापीठ की शिक्षाशास्त्र शाखा में एक महाविद्यालय ने मेरिट में उच्चांक प्राप्त किया ह् जिसमें प्रणाली भाकरे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सुवर्ण पदक प्राप्त किया है. विद्यापीठ की बी. एड. की मेरिट सूची में प्रणाली भाकरे ने प्रथम स्थान तथा भावेश रामटेके व श्रध्दा गव्हाले व अंबिका गव्हाले न द्बितीय व हर्षदा धोटे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. कृणाली माकोड ने 5वां स्थान मो. रिजवान मो. हारून ने 6 वां मेरीट, वैष्णवी मेटांगे व अंबिका गहलोद ने 9 वां स्थान प्राप्त किया है. इस अनुसार मेरिट सूची में सफलता प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को जोरदार सफलता के कारण संस्था का प्रेरणास्थान व मार्गदर्शक श्री केशवराव टोम्पे तथा संस्थाध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, सचिव सचिव प्रा. डॉ. विजय टोम्पे , प्रा. डॉ. राजेंद्र रामटेके, प्रा. डॉ. नंदकिशोर आदि मान्यवरों के हाथेां प्रणाली भाकरे व सभी मेरिट सूची में आनेवाले विद्यार्थियों का सत्कार किया गया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय शेजव व प्रमुख अतिथि के रूप में प्रा. डॉ. विजय टोम्पे, डॉ. राजेंद्र रामटेके, प्राचार्य मनीष सावरकर, प्रा. डॉ. नंदकिशोर गव्हाले आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button