चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.२५ – स्थानीय गो.सी. टोम्पे महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा दुर्बिन के माध्यम से गुरु व शनि ग्रहों के दर्शन करवाए गए. इस समय भूगोल विभाग प्रमुख डॉ. सचिन भोंबे ,प्रा. शशिकांत दुपारे,भूगर्भ शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रवीण परिमल, भौतिक शास्त्र प्रमुख डॉ. धनंजय बिजवे, वनस्पती शास्त्र विभाग प्रमुख उमेश कन्हेरकर तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों ने गुरु व शनि ग्रह की युति के दर्शन का लाभ लिया.
इस अवसर पर भूगोल विभाग के डॉ. विजय टोम्पे ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरु ग्रह शनि ग्रह के पास हर २० साल के पश्चात उसके पास रहता है. २१ दिसंबर को सबसे छोटा दिन व रात सबसे बडी रहती है. ऐसी जानकारी उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को दी. कुछ लोगों ने इन ग्रहों के दर्शन अपने घर पर रहकर ही लिए इस उपक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके ने अपनी शुभकामना दी, और यह अदभुत चमत्कार देखकर सभी उपस्थितों ने हर्ष व्यक्त किया.