* विजेताओं को शैक्षणिक सामग्री व पुरस्कार का वितरण
दर्यापुर/दि.27-तहसील के तोंगलाबाद में युवा मित्र परिवार की ओर से तथा ग्रामवासियों के सहयोग से दहीहांडी उत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद प्राथमिक शाला व जिजामाता आंगनवाडी के छात्रों के लिए हांडी सजावट स्पर्धा व कृष्ण-राधा वेशभूषा स्पर्धा आयोजित की गई थी. इस निमित्त स्व.एल.पी.जऊलकार सार्वजनिक वाचनालय की ओर से दहीहांडी सजावट स्पर्धा आयोजित की गई थी. इसमें प्रथम पुरस्कार वैभव काले, द्वितीय उन्नती उजविने, और तृतीय पुरस्कार ईश्वरी मेसरे ने प्राप्त किया. और युवा मित्र परिवार की ओर से आयोजित कृष्ण व राधा वेशभूषा स्पर्धा में राधा गुट में प्रथम पुरस्कार शिवश्री बिडकर,द्वितीय गिरिजा जलमकर, तृतीय पुरस्कार सानवी काले तथा कृष्ण गुट में प्रथम पुरस्कार स्वरीत वाघमारे,द्वितीय सर्वज्ञ काळे, तृतीय पुरस्कार चैतन्य इंगले ने प्राप्त किया. सभी सहभागी विद्यार्थियों को पिंटूदादा बावनेर की ओर से शालेय सामग्री का वितरण किया गया. इसके पश्चात जिला परिषद प्राथमिक शाला के बच्चों ने गाने की धून पर दहीहांडी फोडी. विजयी स्पर्धकों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा अन्नदाता सीमा जऊलकार का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सरपंच वैशाली निरंजन पानझाडे, जिला परिषद स्कूल के मुख्याध्यापक नंदकिशोर रायबोले, माऊली भागवत सेवा समिती के अध्यक्ष पुंडलिकराव राऊत,सचिव राजेंद्र जलमकर, स्व.ल.पा.जऊलकार सार्वजनिक वाचनालय के संचालक डॉ. गोपाल जऊलकार,आंगणवाडी सेविका सुनिता जलमकर,अन्नदाता सीमा जऊलकार, नामदेवराव जऊलकार, यशोधा जऊलकार समेत ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. इसी तरह कल शाम कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव व भजन संध्या श्री संत हनुमान महाराज संस्थान में संपन्न हुई. तथा आज स्नेहभोजन व युवा यात्रा महोत्सव समिती सदस्य के दहीहंडी उत्सव से कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मित्र परिवार सदस्यों ने प्रयास किए.