अमरावती

नौकरी लगाने के नाम पर लिए 18 लाख रुपए, वापिस मांगने पर किया विनयभंग

अमरावती/दि.20– स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस नगर में रहने वाले सुधाकर पानझडे ने अपने परिचय में रहने वाली एक महिला के पति को नौकरी लगाकर देने के नाम पर करीब 18 लाख रुपए लिए और जब पैसा देने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिली, तो अपना पैसा वापिस मांगने हेतु पहुंची महिला के सामने आपत्तिजनक मांग रखते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने सुधाकर पानझडे के खिलाफ भादंवि की धारा 354 व 354 (ड) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. शिकायत में कहा गया है कि, सुधाकर पानझडे ने पीडित महिला के पति को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और इसकी एवज में उसे 18 लाख 18 हजार 363 रुपए लिए थे.

लेकिन जब पैसा देने के बाद भी महिला के पति को कोई नौकरी नहीं मिली, तो उसने सुधाकर पानझडे से मिलकर अपनी रकम वापिस देने का तगादा लगाया. इसी के तहत विगत 18 अक्तूबर को शाम 7.45 बजे के आसपास पीडित महिला अपने पति के साथ सुधाकर पानझडे के घर अपने पैसे वापिस मांगने पहुंच, तो सुधाकर पानझडे ने सरेआम उसका हाथ पकडने के साथ ही उसके शरीर को गलत ढंग से स्पर्श किया. साथ ही उससे शारीरिक सुख की मांग की तथा जिसके बाद ही पैसा लौटाने की बात कही. जिसके चलते पीडिता ने अपने पति के साथ फ्रेजरपुरा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई

Related Articles

Back to top button